‘एक पेड़ मां के नाम’: गोला देहात में वृक्षारोपण कार्यक्रम, विधायक ने दी मातृ सम्मान की मिसाल

लखीमपुर खीरी : एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गोला विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोला देहात के अमृत सरोवर परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमन अरविंद गिरी ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने एक पौधा अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया।

विधायक श्री गिरी ने उपस्थित माताओं और बहनों को भी पौधे भेंट किए और उनसे आग्रह किया कि वे भी एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस अभियान को जनांदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि “मां केवल जीवन नहीं देती, वह जीवन की जड़ होती है। पेड़ भी वैसे ही जीवनदायी हैं। जब हम मां के नाम एक पेड़ लगाते हैं, तो हम धरती मां और अपने जीवनदायिनी दोनों को सम्मान देते हैं।”

कार्यक्रम में ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) सरदार सिंह, ब्लॉक प्रमुख श्री विमल वर्मा, ग्राम प्रधान राजेश गिरी, के के शुक्ला ‘गुरु जी’, प्रधान आशीष मिश्रा, प्रधान जवाहर, प्रधान दीपक, जिला पंचायत सदस्य तोहिद खान, विजेंद्र गिरी, रघुनायक, तथा छोटे सिंह समेत अन्य गणमान्यजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण को बचाने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह भावनात्मक और सामाजिक जागरूकता से भी जुड़ा हुआ प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को व्यापक रूप दें और हर घर से कम से कम एक पौधा मां के नाम जरूर लगाया जाए।

ग्राम प्रधान राजेश गिरी ने बताया कि अमृत सरोवर क्षेत्र को हराभरा बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान इसके तहत एक प्रेरक कदम है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें