पहाड़ों पर भारी बारिश से चंदन व झरही नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी

ठूठीबारी : पड़ोसी मुल्क नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह चंदन और झरही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे दोनों नदियां उफान पर चल रही हैं। ये नदियां नेपाल से होते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करती हैं और इनका जलस्तर बढ़ने से सीमा से सटे सभी गांवों में बाढ़ की आशंका गहराने लगीती है।


ठूठीबारी क्षेत्र के कई किसानों ने अपनी चिंता जताई है कि यदि पहाड़ों में इसी तरह बारिश होती रही,तो जल्द ही नदियों का पानी खेतों और निचले इलाकों में फैलने लगेगा। इससे फसलें पूरी तरह बर्बाद होने की आशंका हैं। रामसूरत मौर्य, जीयावन गुप्ता, केसई, अतिउल्लाह, खेदन और रामकेवल गुप्ता ,ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, मुख्तार, ग्राम प्रधान सनवर ,गुड्डू यादव,जैसे स्थानीय किसानों ने बताया कि पहले भी इस तरह की स्थिति में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ाता था इस स्थिति की गंभीरता से देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नंद प्रकाश मौर्या ने बताया कि चंदन और झरही नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग , एनडीआरफ की टीम और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट मोड में कर दिया गया है।इसके साथ ही संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और चौकीदारों के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन द्वारा बाढ़ से पहले आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के संपर्क में बने रहें।और सहयोग करे।


बता दे कि यह क्षेत्र हर साल मानसून में नेपाल की पहाड़ियों में होने वाली बारिश से प्रभावित होता है। इस बार बारिश की तीव्रता अधिक होने के कारण स्थिति ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। प्रशासन की निगरानी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में जान-माल की हानि को रोका जा सके

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु