बस्ती : चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत किया पौधरोपण

मखौड़ा धाम, बस्ती। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के परिसर में बुधवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन कर पीएचसी के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

पीएचसी प्रभारी डॉक्टर मनोज यादव ने कहा कि पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु का उपहार है। यह अभियान मां के प्रति सम्मान दिखाने का अनूठा प्रयास है। उन्होंने सभी से एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील किया। होम्योपैथिक विभाग की प्रभारी डॉक्टर प्रीति पाण्डेय ने कहा कि प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से निपटने में वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर वंदना तिवारी, डॉक्टर शादाब और फार्मासिस्ट हरिराम गुप्ता सहित पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों ने खुद पौधे लगाए। पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु