
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक द्वारा ग्रह क्लेश के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सिंगथरा का रहने वाला 18 वर्षीय विवेक पुत्र मनोहर सिंह का अपने परिवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इसी से क्षुब्ध होकर विवेक ने अपने कमरे फांसी लगा ली, परिजनों ने जब विवेक को फांसी पर लटकते देखा तो आनन-फानन में विवेक को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने विवेक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि विवेक के पहले पिता हरपाल निवासी सिरौली ढोलना थाना की मौत के बाद उसकी मां कृष्णा ने दूसरी शादी मनोहर सिंह से कर ली थी। तभी से विवेक शराब का आदि हो गया था, इसी के चलते घर में क्लेश करता था।