
चंडीगढ़/गुरदासपुर : पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते विफल कर दिया है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई द्वारा रची गई इस साजिश के तहत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भारत भेजे गए थे।
खुफिया इनपुट के आधार पर AGTF की टीमों ने गुरदासपुर के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर दो AK-47 राइफलें, 16 कारतूस, दो मैगजीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।
इस हथियारों की खेप को BKI ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भारत में उसके नेटवर्क तक पहुंचाया जाना था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप आईएसआई और रिंदा की साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद पंजाब में कई जगहों पर आतंकी हमले कर राज्य की शांति को भंग करना था।
इस मामले में गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस साजिश में शामिल रिंदा के स्थानीय सहयोगियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर चुकी है।
ये भी पढ़े – बुधवार को बैंक हड़ताल : राजस्थान में 11 हजार कर्मचारी काम से बाहर, बैंकिंग सेवाएं ठप