हरदोई : अभाविप ने रैली निकालकर मनाया 77वां स्थापना दिवस, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

पाली, हरदोई। नगर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का नेतृत्व एबीवीपी के जिला संयोजक पुनीत सिंह ने किया। देशभक्ति के नारों और परिषद के झंडों से सजी यह रैली नगर के मां पँथवारी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख सड़कों से होते हुए पुनः मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई रैली के दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

इस दौरान जिला संयोजक पुनीत सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित युवा शक्ति का प्रतीक है। स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक व राष्ट्रहित के कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी की अपील की।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर नीरू त्रिवेदी, करन मिश्रा, दिनकर पाण्डेय, विनायक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत