
कन्नौज : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा गुरु पूर्णिमा स्नान पर्व मेहन्दीघाट पर श्रद्धालुओं की भीड को दृष्टिगत रखते हुए अपने जनपद सीमा से भारी वाहन कन्नौज सीमा में पूर्णतः प्रतिबन्ध कर 09 जुलाई समय 12:00 बजे से 10 जुलाई को समाप्ति तक निम्न डायवर्जन के अनुसार वाहनों को डायवर्ट किया गया है। हरदोई से कन्नौज आने वाले वाहनों को बिलग्राम से मल्लावा बाया बिल्हौर होते हुए कन्नौज आयेगे।
कन्नौज से हरदोई जाने वाले वाहनों को बाया बिल्हौर मल्लावा से बिलग्राम होने हुए हरदोई जायेगे। औरैया से कन्नौज आने वाले वाहनों को बेला से रसूलाबाद बाया बिल्हौर होते हुए हरदोई जायेगे। यातायात पुलिस ट्रैफिक द्वारा एडवाईजरी जारी करते हुए बताया गया कि सुविधा के लिए हमारे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यातायात हेल्पलाईन – 7839865383 , यातायात,प्रभारी-8737070786पर संपर्क करें। यह जानकारी सीओ ट्रैफिक कुलबीर सिंह द्वारा दी गई।












