झांसी : सिलारी गांव की पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग, प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच के बाद ठेकेदार को नोटिस

मोंठ, झांसी। तहसील क्षेत्र के सिलारी गांव के पास स्थित पहाड़ियों पर हुई खतरनाक ब्लास्टिंग के मामले को लेकर जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई है। बीते तीन दिनों से अधिकारी मौके पर पहुंचकर पहाड़ियों और क्रेशर पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। जांच के दौरान कई मानकों का उल्लंघन पाया गया है, जिसको लेकर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले को दैनिक भास्कर ने 3 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कराई। तहसील और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

क्या है मामला

विगत बुधवार सुबह करीब 7 बजे सिलारी गांव के पास पहाड़ियों पर अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्टिंग की गई। धमाके के बाद बड़े-बड़े 1 से 5 किलो वजनी पत्थर गांव के मकानों और माता मंदिर परिसर में आ गिरे। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। उस वक्त महिलाएं मंदिर में जल चढ़ाने जा रही थीं। पत्थर उनके बेहद करीब गिरे, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कुछ साल पहले इसी पहाड़ी पर की गई ब्लास्टिंग में ग्या प्रसाद यादव नामक ग्रामीण के कंधे की हड्डी टूट गई थी, जिसका दर्द वह आज भी झेल रहा है।

ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव के पास हो रही ब्लास्टिंग से रोज़ाना जान का खतरा बना रहता है। मंदिर परिसर में हर सोमवार मेला लगता है, लेकिन अब डर के साए में लोग वहां जाने से कतराने लगे हैं।

प्रशासन ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान क्रेशर संचालक की ओर से कई मानकों का उल्लंघन पाया गया। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने कहा कि “ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर गहन जांच कराई जा रही है। क्रेशर संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों ने की ब्लास्टिंग पर रोक की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध और खतरनाक ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाने तथा उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें