
गाजियाबाद। शासन के आदेश और उच्च अधिकारी के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कावड़ यात्रा को सुगम एवं सकुशल संपन्न कराने का जो बीड़ा उठा रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में तैयारी को पुख्ता करते हुए दिखाई दी है।
इसी के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लाकर सभी थानों और चौकी में वितरण किया गया है। जिससे कि किसी कारणवश अगर कांवड़ खंडित हो जाने पर उसका इंतजाम भी किया गया है, यानी की व्यवस्थाओं को बेहतर करने और श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान का इंतजाम भी पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कॉवड़ यात्रा का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव भक्त कांवड़िए सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में जल अर्पित करते हैं। यह यात्रा श्रावण माह में होती है, जो भगवान शिव को समर्पित है। हरिद्वार से जल लाने को अत्यंत पवित्र माना जाता है, क्योंकि गंगा यहां पर्वतराज हिमालय से मैदानों में प्रवेश करती है। यह यात्रा श्रद्धा, संयम और आत्मिक शुद्धि का प्रतीक मानी जाती है, जो भक्तों को शिव कृपा प्राप्ति का मार्ग प्रदान करती है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 11.07.2025 से श्रावण माह प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें गाजियाबाद सीमा से होकर बडी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न राज्यों / जनपदों तथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते है। कॉवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त की कॉवड़ खण्डित होने की दशा में उनको त्वरित गंगाजल उपलब्ध कराये जाने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपनी एक टीम हरिद्वार में हर की पौडी भेजकर कुल 1400 लीटर गंगाजल मंगवाया गया है। जिसको पुलिस लाइन से समस्त थानों को वितरित किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक थाने को करीब 50 लीटर गंगाजल उपलब्ध कराया गया है।
कॉवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त की कॉवड़ खण्डित होने की दशा में सम्बन्धित थाने द्वारा शिव भक्तों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि कॉवड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिव भक्त को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।









