
पिसावां, सीतापुर। कोटरा गांव निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मौत एक निजी दुकान में संचालित अवैध अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, जिसके बाद अस्पताल संचालक मौके से दुकान बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और थाने में तहरीर दी।
मंगलवार की शाम कोटरा गांव निवासी बाबू राम जल्लापुर बाजार गए थे, जहां से सामान खरीदने के बाद वह देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेरी मार्ग पर बनी एक दुकान के पास उन्हें मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा देखा गया। मौके पर पहुंची भीड़ के बीच कोहराम मच गया। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को देखकर रोने-बिलखने लगे।
मृतक के बेटे रोहित ने डायल 112 व स्थानीय थाना पिसावां पर सूचना दी और तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता की तबीयत बाजार में बिगड़ने पर वह दुकान में चल रहे अस्पताल में दवा लेने पहुंचे थे। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल संचालक बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर फरार हो गया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।