Prayagraj: ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

  • शंकरगढ़ निवासी युवक सागर जा रहा था, पहले भी परिवार में हो चुकी हैं दो संतानों की मौत

Prayagraj: नगर पंचायत शंकरगढ़ के पुरानी बाजार निवासी रवि केसरवानी (35) पुत्र मनीष कुमार की सोमवार देर रात ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसा रात करीब 1 बजे चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैयाडंडी के पास हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रवि केसरवानी शंकरगढ़ में चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इसके साथ ही वह सागर (मध्यप्रदेश) में अपने पिता के साथ हलवाई का काम भी करता था। सोमवार रात वह ऑर्डर बुकिंग के सिलसिले में सागर जाने के लिए शंकरगढ़ से करीब 12 बजे पैसेंजर ट्रेन से कटनी के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में कटैयाडंडी के पास चलती ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्वी चीरघर भेजा। मंगलवार शाम करीब 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव शंकरगढ़ लाया गया, जहां प्रतापपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
इस हादसे से मृतक का परिवार पूरी तरह टूट गया है। बताया गया कि रवि के पिता मनीष कुमार के पहले भी एक पुत्र और एक पुत्री की असमय मौत हो चुकी है।

उनकी पुत्री की कुछ वर्ष पूर्व सागर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक छोटे बेटे की करीब दो साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। अब तीसरे संतान रवि की भी मौत हो गई।रवि अपने पीछे पत्नी माला देवी, दो छोटे पुत्रों—एक छह वर्ष और दूसरा लगभग डेढ़ वर्ष का—को छोड़ गया है। अचानक घटी इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु