
महराजगंज जनपद के घने जंगलों से घिरे वनटांगिया गांव 27,28 नर्सरी में आज भी संचार व्यवस्था की हालात बदहाल है। यहां के ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
गांव के मोहम्मद अली,नूरमोहम्मद,सोनू निषाद,रमाशंकर निषाद,जाकिर हुसैन,कयामुद्दीन,राजेश निषाद,रामनरेश निषाद, मोहम्मद आलम आदि लोगों का कहना है कि मोबाइल फोन तो उनके पास हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण वे अपने परिजनों और प्रशासन से समय पर संपर्क नहीं कर पाते। खासकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं, फॉर्म भरने या अन्य जरूरी शैक्षणिक गतिविधियों में भारी दिक्कत आती है। वहीं, युवाओं को ऑनलाइन कामकाज, नौकरी के आवेदन और डिजिटल सेवाओं से वंचित रहना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नेटवर्क टावर की सख्त जरूरत है। कई बार बीएसएनएल और अन्य निजी कंपनियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है, क्योंकि कई बार आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस या पुलिस को कॉल करना भी संभव नहीं हो पाता।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज और स्थानीय सांसद से अपील की है कि जल्द से जल्द वनटांगिया 27,28 में और उसके आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बहाल कराई जाए। अगर शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/