Maharajganj: जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विधायक ने सुनी समस्या

  • मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश।

Maharajganj: विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा टिकर परसौनी चौराहा पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय लोगों का जनसमस्या को सुना। साथ ही ग्रामीणों के समस्याओ के निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिया।

क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने जन सुनवाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को अपना समस्या समझती है। प्रत्येक जनता की समस्या को दूर करना उनका पहला कर्तव्य है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और बिजली, सड़क, जमीन संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में जनता को अनदेखा नहीं किया जाएगा और सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उसके बाद विधायक प्रेमसागर पटेल ने बच्चों का अन्नप्रासन कराते हर आवास लाभार्थियों को चाभी भी वितरित किया। इस दौरान विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

जनसुनवाई में बिजली आपूर्ति में अनियमितता, जमीन विवाद, मुआवजा, राशन वितरण, पेंशन योजनाओं में बाधाएं आदि समस्याएं सामने आईं। इन पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर,एडीओ समाज कल्याण सफी आलम, एडीओ एग्रीकल्चर सतीश प्रजापति, तहसीलदार निचलौल, ग्राम विकास अधिकारी विशाल वर्मा, ग्राम प्रधान परसौनी अनिल जोशी, ग्राम प्रधान टिकर कालीमुन निशा, थानाध्यक्ष रामचरण सरोज पंचायत सहायक रामशीष गुप्ता सहित क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु