महराजगंज: एसडीएम के तबादले पर लोगों ने कहा- “आपको ना भूल पाएंगे”, महराजगंज के लिए स्मरणीय बन गए रमेश कुमार

महराजगंज: प्रशासनिक पदाधिकारी अगर अपने काम की छाप छोड़ दें तो उनके तबादले के बाद भी नागरिकों के स्मरण में बस जाते हैं। अपने काम की ऐसी ही अमिट छाप महराजगंज के सदर एसडीएम रमेश कुमार ने छोड़ी है। रमेश कुमार का ट्रांसफर गैर जनपद हो गया है। तहसील सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जहां तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव सहित राजस्व के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

सभी ने एसडीएम रमेश कुमार के प्रशासनिक नेतृत्व की सराहना की। उनके स्थानांतरण के बाद बड़ी संख्या में जिले के लोगों ने भी रमेश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उनके तबादले के वक्त भावुक भाव प्रकट किए। दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत करते हुए तहसीलदार पंकज शाही ने कहा कि एसडीएम रमेश कुमार ने अपने काम से नजीर पेश की। विशेषकर आम जनों से जुड़े मुद्दों को ससमय निपटाने और कार्य पारदर्शिता को लेकर उनके काम को लेकर हर कोई कायल था।

नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी ने कहा कि जिले में एसडीएम स्तर से निपटने वाले काम और वहां दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के समयबद्ध तरीके से निपटाने के प्रति रमेश कुमार हमेशा सजग दिखे। उन्होंने आम लोगों की समस्या को हमेशा प्राथमिकता दी। वहीं एसडीएम रमेश कुमार के गैर जनपद तबादला होने पर कानूनगो, लेखपाल संघ के सदस्य ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उनके काम को जिले के लिए अविस्मरनीय करार देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। तहसील प्रशासन द्वारा एसडीएम रमेश कुमार को स्मृति चिन्ह, शाल माला देकर विदाई दी गई।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत