
Basti: पौराणिक स्थल श्रृंगीनारी स्थिति माँ शांता देवी की मन्दिर पर आषाढ़ माह के अन्तिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल मेले पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओ का मन्दिर में आना जाना शुरू हो गया। भक्त माँ के चरणों मे शीश झुकाकर सुखमय जीवन की मनोकामना करने लगे। नव विवाहित जोडे मन्दिर पहुंचकर मौर चढ़ाये सत्य नारायण की कथा सुनी व हलुआ पूड़ी का भोग भी माँ के चरणों मे चढ़ाया। मनौती के क्रम में बच्चों का मुण्डन संस्कार भी हुआ।
मेले में झूला ,सर्कस व सौन्दर्य प्रसाधन की प्रमुखता से दुकाने सजी थी जो बच्चों व महिलाओ के आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने खिलौना व महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन की बस्तुओं की जम कर खरीददारी की। मेले में लगे झूले का भी बच्चों ने आनन्द लिया।
पौराणिक मान्यताओ के अनुसार मखौड़ा धाम में राजा दशरथ ने मखौड़ा धाम में पुत्रेष्ठि यज्ञ कराने के बाद श्रृंगीऋषि अपनी पत्नी शांत देवी के साथ इसी स्थान पर रुके थे। इसी स्थान पर साधना करने के बाद श्रृंगीऋषि यहाँ से चले गए कालांतर में इसी स्थान पर शांता देवी के मंदिर का निर्माण हुआ। जिसे श्रृंगीनारी के रूप में पहचान मिली। वर्ष भर प्रत्येक मंगलवार को माँ शांता देवी के मंदिर पर मेला लगता है लेकिन बुढ़वा मंगल मेले का विशेष तौर पर महत्व है। मान्यता है कि माँ के दरबार मे जो सच्चे मन से शीश झुकाता है उसकी मनोकामनाएं ज़रूर पूरी होती है।
सुप्रसिद्ध बुढ़वा मंगल मेले में सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने मेला परिसर की तरफ आने वाले सभी मार्ग पर बैरिकेटिंग कर वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया था। मेला चौकी प्रभारी अभयनन्दन सिंह ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था की खुद कमान संभाले थे।
बुढ़वा मंगल मेले में इस भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल की कोई व्यवस्था नही रही जिसके कारण श्रद्धालुओं को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ा। मेला परिसर में लगे एक इंडिया मार्क हैंडपम्प पर पानी पीने वालों की लंबी कतारें लगी रही। पानी के लिये बच्चे रोते बिलखते नज़र आये।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/