
महराजगंज: मंगलवार की भोर में श्यामदेउरवा चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे एक ट्रेला हादसे का शिकार हो गया। गुजरात से महराजगंज जनपद के घुघली जा रहा सोमानी टाइल से लदा ट्रेला डिवाइडर पर पलट गया।
हादसे में श्यामदेउरवा निवासी गोरख पटेल घायल हो गए। वे सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे। परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल मे ले गए हैं। ट्रेला का अगला हिस्सा डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के पोल को गिरा दिया। फिर वह गड्ढे में जा घुसा। ट्रेला में चालक समेत दो लोग सवार थे। दोनों सुरक्षित हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद आने से हादसा हुआ। दुर्घटना में ट्रेला में लदा लाखों रुपये का टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गया। श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/