छांगुर बाबा को लेकर CM योगी का बड़ा एलान, जब्त होंगी सारी संपत्तियां, कहा- ‘ये समाज विरोधी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी है’

उत्तर प्रदेश में अवैध मतांतरण गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां राष्ट्र विरोधी हैं और इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक अवैध मतांतरण गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन कर रहा था और इसमें कई लोगों की संलिप्तता पाई गई है। इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

योगी सरकार ने यह भी संकेत दिया कि जांच की प्रक्रिया जारी है और दोषियों के खिलाफ सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि उनके पास कोई जानकारी हो तो वह संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत