Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक बुजुर्ग चचा जी का डांस वीडियो जबरदस्त चर्चा में है। वीडियो में चचा जी ने ऐसे एक्सप्रेशंस और ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले अपनी हंसी और हैरानी दोनों नहीं रोक पा रहे। यह वीडियो न सिर्फ लाखों दिलों को जीत चुका है, बल्कि यह साबित भी कर रहा है कि डांस और जोश के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती।

कहां से आया यह वायरल वीडियो?

यह धमाकेदार क्लिप इंस्टाग्राम पर @engnr_abdullah नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई थी। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया।
अब तक इसे 1.13 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और 2.67 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने वीडियो पर चचा जी के अंदाज की जमकर तारीफ की है।

‘कजरारे’ पर चचा का जलवा – सबकी निगाहें बस उन पर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Abdullah Abdul Khaliq (@engnr_abdullah)

वीडियो में एक शादी समारोह जैसा माहौल दिखाई देता है, जहां चचा जी ‘कजरारे-कजरारे’ गाने पर दिलकश डांस मूव्स करते नजर आते हैं। दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों से भरी महफिल में चचा जी की एनर्जी, अदाएं और एक्सप्रेशंस ने सबका दिल जीत लिया।

जैसे ही उन्होंने डांस शुरू किया, पूरी महफिल उनकी परफॉर्मेंस में डूब गई। यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो भारत का है या पाकिस्तान का, लेकिन इतना तय है कि चचा जी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

यूजर्स बोले – “ऐश्वर्या भी मात खा जाएं!”

वीडियो पर आने वाले कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं:

  • एक यूजर ने लिखा: “जालिम तो नजर हटा लेगा, मगर फरिश्तों की नजर कैसे हटवाओगे चचा।”
  • दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा: “इतनी भी क्या मजबूरी थी।”
  • एक अन्य ने तारीफ की: “चचा का डांस देखकर मजा आ गया।”
  • वहीं किसी ने कहा: “बुढ़ापे में ऐसा जलवा कम ही देखने को मिलता है।”

दिल है जवान, तो उम्र है बस एक नंबर!

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र कभी भी जोश और जुनून के आड़े नहीं आती। मंच सिर्फ उनका होता है, जिनका दिल नाचने को तैयार होता है। और इस बार चचा जी ने यह बात पूरे इंटरनेट को बता दी है – वो भी अपने अंदाज में!

ये भी पढ़े – करनाल में बारातियों पर हमला : बस पर लाठी-डंडों से टूट पड़ा बदमाशों का गिरोह, सात घायल, लूटपाट भी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु