
एकसड़वा, महराजगंज। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भगीरथपुर मुगलहा मार्ग रख रखाव के अभाव में टूट गई है। जिससे ग्रामीणों का राह चलना दूभर हो गया है। सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन द्वारा जून माह तक ही समय सीमा तय की गई थी। लेकिन यह योजना पटरी पर नजर आती नहीं दिखाई दे रही है। जगह-जगह सड़क की गिट्टियाँ उखड़ कर सड़क पर फैल गई हैं। टूटी सड़क के चलते आए दिन ग्रामीण गिर कर घायल हो रहे हैं।
वहीं राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। जब कि यह मार्ग अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से भी अति महत्व पूर्ण है। भारी वाहनों से इस पर चलना काफी दुश्वारी भरा है। जब कि साइकिल चलने से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण इस मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगों के साथ ही इंटर कालेज, डिग्री कालेज, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ,रेलवे स्टेशन तक के लोग को इसी मार्ग से अक्सर निरंतर आते जाते रहते है।

वाहनों के आवागमन के कारण यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है। क्षेत्र के सरवरे आलम, गिरीश श्रीवास्तव, गणेश यादव,चंद्रब्रत मिश्र, निखिल, ऋषि, सन्तलाल सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही शासन प्रशासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो हमें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।जिस की सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।