लखीमपुर खीरी : ₹10 लाख की ठगी, असली सोने के सिक्के का लालच देकर युवक से लूट

लखीमपुर खीरी। असली सोने के सिक्के के झांसे में एक युवक से ₹10 लाख की सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव निवासी सुमित कुमार इस जालसाजी का शिकार हुआ।

आरोपियों ने पहले फोन पर संपर्क कर ‘दुर्लभ सोने के सिक्के’ बेचने का झांसा दिया, फिर गोला बुलाकर सुनसान स्थान पर पैसे लूट लिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित खुद को असहाय महसूस कर रहा है।

सुमित कुमार के अनुसार, उसे एक व्यक्ति जुम्मन ने फोन कर संपर्क किया और खुद को दुर्लभ सिक्कों का विक्रेता बताते हुए बातों में उलझा लिया। जुम्मन ने दावा किया कि उसके पास असली सोने के सिक्के हैं, जिन्हें वह ₹10 लाख में बेचना चाहता है। लालच में आकर सुमित ने किसी तरह नकद ₹10 लाख की व्यवस्था की और सौदा तय करने मोहम्मदी पहुंचा।

मोहम्मदी पहुंचने के बाद उसे गोला बुलाया गया, जहां लक्ष्मणजती मार्ग से करीब 2 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर ठगी को अंजाम दिया गया। जैसे ही सुमित वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए 5-6 लोगों ने उसे घेर लिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उससे ₹10 लाख से भरा झोला और सिक्कों से संबंधित कागजात छीन लिए और फरार होने लगे।

हालांकि सुमित ने साहस दिखाते हुए पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से नकली सोने जैसे दिखने वाले सिक्के बरामद हुए हैं। इसके बावजूद बाकी आरोपी रकम लेकर मौके से फरार हो गए। सुमित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लिया।

सुमित का यह भी आरोप है कि आरोपी हथियारों से लैस थे और धमकी दे रहे थे कि यदि उसने पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे।

घटना को लेकर पीड़ित सुमित कुमार ने गोला कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और ₹10 लाख की बरामदगी व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि घटना को बीते कई घंटे हो चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस की तरफ से कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया है।

थाना गोला के प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह का कहना है, “मामले की जानकारी तो है, लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई। जांच करवा रहा हूं।”

वहीं, नानक चौकी इंचार्ज योगेश सिंह का कहना है, “हरदोई के दो पक्षों के बीच सोने के सिक्कों को लेकर लेनदेन हुआ था, जिसमें एक पक्ष को पैसे नहीं मिले। धोखाधड़ी का मामला लग रहा है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं मिली है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत