
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। कुंदरकी ब्लॉक के गुरेर गांव में देर रात मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में 8 साल के मासूम अफसान की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे सदमे में है।

देर रात मूसलाधार बारिश के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक चालक नोमान अशरफ का कच्चा मकान तेज बारिश के चलते अचानक गिर पड़ा। उस वक्त मकान के अंदर नोमान की पत्नी और उसका 8 वर्षीय बेटा अफसान सो रहे थे। मकान गिरने से अफसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने किसी तरह मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा गांव के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। हादसे में घर का पूरा सामान भी नष्ट हो गया। गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर है।
गांव के स्थानीय निवासी का बयान
“बहुत भयंकर बारिश हो रही थी, रात में अचानक मकान गिरा। बच्चा अंदर ही दब गया, जब तक निकाला, तब तक जान जा चुकी थी। महिला की हालत बहुत खराब है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की बात कही जा रही है, लेकिन इस हादसे ने एक मासूम की जान ले ली और परिवार को सड़क पर ला खड़ा किया।”










