
Donald Trump on Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को हथियार भेजने वाला है। ट्रंप का तर्क है कि हर किसी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, इसलिए अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेन पर हमले तेज हो रहे हैं और स्थिति बहुत गंभीर हो गई है।
फरवरी 2022 में शुरू हुए इस युद्ध के हालात फिलहाल में बहुत जटिल हो गए हैं। दोनों पक्षों के बीच सीजफायर को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है, और इस बीच ट्रंप ने अपने इस फैसले की घोषणा की है। मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन को हथियार भेजने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके।
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने 3 जुलाई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने शांति स्थापित करने का प्रयास किया। इस बातचीत में लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने पुतिन को सीजफायर के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन पुतिन ने शर्त रख दी कि यदि यूक्रेन नाटो में शामिल होने की कोशिश नहीं करता, तभी कोई समाधान संभव है।
उधर, रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष भयानक मोड़ ले चुका है। 3 जुलाई को रूस ने यूक्रेन पर भारी हमला किया, जिसमें एक बड़े जनरल की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद, 3 से 4 जुलाई की रात को रूस ने यूक्रेन पर 539 ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनसे कई लोगों की जान गई है।















