
Bahraich: 10 मोहरम को जुलूस की मजलिस मरहूम डॉक्टर इम्तियाज अली साहब के अज़ाख़ाने में मजलिस हुई जिसको खातिबे अहलेबैत सैयद जाफर मेहंदी साहब ने ख़िताब किया। उसके बाद ताबूत अलम दुलदुल बरामद हुआ। उसके बाद जुलूस इकबाल जरवली के अज़ाखाने पहुंचा फिर यह जुलूस शाकिर जरवली व मौलाना ताहिर जरवली के अज़ाखाने होता हुआ घोसियाना रोड सराय पहुंचा वहां से मास्टर रईस हैदर के आवास पर पहुंचा।
नोहाखानी पढ़ते हुए हैदर हुसैन एवं मिर्जा लियाकत हुसैन के आवास पर पहुंचा वहां से होते हुए कल्बे हुसैन के आवास पर पहुंचा उसके बाद अज़ाख़ाना ए ज़ाकिर मंज़िल आवास सैयद जाफर मेहंदी एडवोकेट पर पंहुचा। जहाँ पुरनूर हैदर ने मरसिया पढ़ा फिर वहां से रवाना हुआ। जो सीधे कर्बला पहुंचा कर्बला में अज़ादारों ने जमकर मातम किया और उसके बाद जरवल, मीरगंज, बरूहा, मशहूकनगर, बसाहिया, ताजिया दफन की। वही सुन्नी समुदाय के लोगों ने 9 व 10 मोहर्रम इमाम हुसैन के नाम पर सबील लगाई गई। इस जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन ने पूर्ण सहयोग किया।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/