महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फारेंसीक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक के कमरे से शराब और चिकन बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली निवासी रजवंत यादव के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे उमेश और सुरेश की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे मुकेश 25 की शादी नहीं हुई थी। तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं। रविवार को वह अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर सो गया। बगल के कमरों में उसके दोनों भाई का परिवार था। सोमवार की सुबह जब काफी देर तक मुकेश कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके भाईयों ने दरवाजे के ऊपर लगे झरोखे के रास्ते देखा तो मुकेश का शव छत की कुंडी से लटका हुआ था।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरे धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और शव को नीचे उतरवाया। फारेंसीक टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया। इस दौरान कमरे में चिकन व शराब की बोतल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें