
Maharajganj: बृजमनगंज नगर पंचायत में अधिकांश सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटक रहा है। खुले में शौच जाने को राहगीर व नगरवासी मजबूर है। ऐसे में लाखों रुपये खर्च करने के बाद नगरवासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे दयनीय स्थिति तो नगर के बीचो- बीच पर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के सामने स्थित शौचालय की है। जहां पर पर काफी भीड़- भाड़ रहती है। यहां धानी रोड़ तिराहा व सिद्धार्थनगर जाने वाले स्टैंड से अधिकांश जगहों पर लोगों का आना जाना लगा रहता है।
यहां लाखों रूपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय पर ताला लटक रहा है। इसके चलते राहगीर सहित किसी यदि महिला को अगर जरूरत पड़ जाए तो भगवान ही मालिक है और वे आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। अब ये शौचालय शोपीस बन कर रह गए हैं। शौचालय बंद होने से महिलाओं साहित बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार उदासीन है। नगर पंचायत बनने से पहले ही नगर में ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पहले से ही हुआ है।
बावजूद इसके अधिकतर जगहों पर बंद सामुदायिक शौचालयों से स्वच्छता मिशन अपने उद्देश्य से भटक गई है।बानगी के तौर पर अन्य शौचालय जो शिवालय पोखरे के पास है उस पर भी ताला लगा है। ये शौचालय स्थानीय लोगों के प्रयोग के लिए कब खुलेंगे, भगवान भरोसे हैं। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा कि कन्या जूनियर हाई स्कूल के सामने सामुदायिक शौचालय की सीट व टोटी टूटी हुई है जिसे जल्द ठीक करा लिया जाएगा।अन्य सामुदायिक शौचालयों को हर हाल में लोगो के प्रयोग के लिए खुला होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/