
Basti: परशुरामपुर क्षेत्र के अमौली बाजार मे रविवार की रात्रि साँप काटने से दो वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गयी। अमौली बाजार निवासी हरिश्चंद्र की दो वर्षीय बेटी अँशिका रविवार की रात अपनी माँ के साथ बेड पर सो रही थी। रात में करीब12:30 बजे एक जहरीले साँप ने बेड पर चढकर अँशिका के हाथ में काट लिया।
अँशिका के चिल्लाने पर उनकी माँ जगी तो उन्होने साँप को भागते हुए देखा। आनन-फानन मे अँशिका को लेकर परिजन सी एच सी परशुरामपुर गये,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अँशिका की मौत से परिवार मे मातम है।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/