
CUET UG 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और अब वक्त है सही काउंसलिंग प्रक्रिया को फॉलो करने का। देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए छात्रों को अब सावधानी से कदम उठाने होंगे।
काउंसलिंग का अगला स्टेप क्या है?
सबसे पहले CSAS पोर्टल या संबंधित विश्वविद्यालय की काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। वहां से अपनी कॉलेज और कोर्स प्राथमिकताएं भरें — सोच-समझकर।
कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट पर रखें नज़र
हर विश्वविद्यालय अपने कोर्स के अनुसार अलग-अलग कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस आधार पर ही सीट मिलेगी। समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।
पात्रता और पसंद के हिसाब से करें चयन
कॉलेज चुनते समय देखें:
- पात्रता मानदंड (subject combination, minimum % आदि)
- प्लेसमेंट रिकॉर्ड
- लोकेशन और कैंपस सुविधाएं
- फैकल्टी और पढ़ाई का माहौल
काउंसलिंग पोर्टल्स लिंक
- डीयू: admission.uod.ac.in
- बीएचयू: bhu.ac.in
- जेएनयू: jnuee.jnu.ac.in
- एएमयू: counselling.amuonline.ac.in
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: allduniv.ac.in
बैकअप प्लान भी रखें तैयार
मनपसंद कोर्स के साथ कुछ सेफ ऑप्शन भी रखें। फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड जैसी प्रक्रियाएं समझें और सही समय पर निर्णय लें।
केवल ऑफिशियल सोर्स पर करें भरोसा
किसी भी भ्रम की स्थिति में संबंधित यूनिवर्सिटी की हेल्पलाइन से संपर्क करें और फर्जी वेबसाइट या अफवाहों से दूर रहें।















