Maharajganj: तालाब बना बागापार सहकारी समिति परिसर, किसानों को भारी दिक्कत

  • जलनिकासी व्यवस्था ठप, बारिश में बिगड़ रहा गोदाम का हाल

Maharajganj: सदर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार चौराहे पर स्थित साधन सहकारी समिति का परिसर इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है। थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है, जिससे न सिर्फ कर्मचारियों को कार्य करने में कठिनाई हो रही है,बल्कि किसानों को भी खाद-बीज प्राप्त करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

समिति परिसर का फर्श नीचा होने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से बारिश का पानी निकल नहीं पाता। नतीजा यह होता है कि कई-कई दिनों तक परिसर में पानी भरा रहता है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे संक्रमणजनित रोगों का खतरा भी मंडराने लगा है।
स्थानीय किसानों ने बताया कि गोदाम में रखे खाद और बीज की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। नमी व गंदगी के कारण उनके खराब होने की आशंका बनी रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी अभी तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई है।

समिति के सचिव चंद्रभान पाण्डेय और कर्मचारी भी इस समस्या से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि जलजमाव के कारण रोजमर्रा का कार्य बाधित हो रहा है और किसान समय पर जरूरी सामग्री नहीं ले पा रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि समिति परिसर की भूमि को ऊंचा कर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए, जिससे किसानों और कर्मचारियों को राहत मिल सके और खाद-बीज वितरण का कार्य सुचारु रूप से जारी हो सके।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें