
- दुकान से शौच करने खेत पर गया था पशु चिकित्सक।
kasganj: जनपद कासगंज की कोतवाली ढोलना क्षेत्र में एक 47 वर्षीय प्राइवेट पशु चिकित्सक का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। वहीं पुलिस चिकित्सक की मौत कैसे हुई इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ के थाना गंभीर क्षेत्र के रहने वाला हंसराज पुत्र रेवती सिंह जो कि कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के कस्बे में रहता था और ढोलना कस्बे में ही प्राइवेट पशु चिकित्सक का क्लिनिक चलाता था हंसराज दुकान से शौच करने खेत पर गया था।
जब हंसराज क्लिनिक नही पहुंचा तो उनकी परिवार के लोगों ने खोजवीन की। तो चिकित्सक का शव ढोलना थाना क्षेत्र में ही सड़क किनारे पड़ा मिला। चिकित्सक के सर में गहरी चोट थी। वहीं घटना की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। जंहा सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची। जंहा पुलिस ने मृतक चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। और पुलिस चिकित्सक की मौत कैसे हुई इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं चिकित्सक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/