सरकार ने स्कूल छीना,अब न्यायालय ने उम्मीद : संजय सिंह आप

  • आम आदमी पार्टी इस फैसले पर चुप नहीं बैठेगी , इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे- संजय सिंह

लखनऊ। स्कूल मर्ज नीति के ख़िलाफ़ याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। और सरकार के इस निर्णय को सही बताया है। यूपी में 5000 स्कूलों को मर्ज करने की योजना है। कोर्ट के फैसले के बाद आप प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बच्चों ने जज साहेब से पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई थी। लेकिन पहले सरकार ने स्कूल छीना और अब न्यायालय ने उम्मीद भी छीन ली। मैं हाईकोर्ट के फ़ैसले से हैरान हूँ। सांसद संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि क्या यही है ‘शिक्षा का अधिकार’? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी और इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें