Punjab : अबोहर में कपड़ा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, लाॅरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के अबोहर में सोमवार की सुबह कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यापारी आज सुबह अपने शोरूम न्यू वियरवेल पहुंचे थे। इस घटना के बाद लॉरेंस गैंग के आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा अपनी कार से शोरूम के बाहर पहुंचे थे। वहां पंजाब नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर बैठे तीन हमलावर संजय वर्मा के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही संजय वर्मा कार से उतरे तभी हमलावराें ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगने के बाद खून से लथपथ हाेकर सड़क पर गिर गए थे। घटना के बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भागे, लेकिन कुछ दूरी पर उन्होंने बाइक छाेड़कर एक गाड़ी से फरार हो गए। दिन दहाड़े ताबड़ताेड़ फायरिंंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीयलाेगाें ने गंभीर रूप से घायल संजय वर्मा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।

फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी हैं। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को आरोपितों के बारे में कुछ लीड मिली है। उस पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी वीडियो कब्जे में लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु