
Maharajganj: स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजुरी खास का निवासी जय प्रकाश अग्रहरि पुत्र जगदीश प्रसाद अग्रहरि उम्र 51 वर्ष लगभग रविवार की देर रात में लघुशंका करने के लिए मकान के पिछे गए हुए थे जब घर के लोंग सो रहे थे जहां स्थित गढ्ढे में गिरने से उनकी मौत हो गई सोमवार सुबह जो परिजन सो कर उठे तो जय प्रकाश को बिस्तर पर न पा कर परिजन खोज बीन किए तो मकान के पिछे गढ्ढे में गिरे पड़े थे जहां उनकी मौत हो गईं थी।
परिजनों ने लाश को गढ्ढे से निकाल कर बाहर किया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पनियरा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेंज दिया मृतक जय प्रकाश के पीछे चार बच्चे दो बेटी तथा दो बेटा जिसमें हैं जिसमें एक छोटी बेटी की शादी नही हुई है मृतक की पत्नी माधुरी व बच्चों का रो रो कर हाल बुरा था घटना की सूचना पर मृतक के घर सोमवार को राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश, हल्का लेखपाल दुर्गेश द्विवेदी,दिपक पांडेय, सतेन्द्र प्रताप ने जांच पड़ताल करने के बाद इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दिया।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/