जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

जालौन : जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक कागज फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र रामगंज इलाके का है। जहां स्थित व्यापारी विजय गुप्ता की कागज फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी और फैक्ट्री कर्मचारियों व आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु