
- ताजिया मेले में मची अफरा-तफरी, बिजली आपूर्ति बंद होने से टला बड़ा हादसा
Lakhimpur: सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर कर्बला मैदान में रविवार को ताजिया मेले के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बलूडीहा गांव से लाया गया करीब 170 फीट ऊंचा ताजिया संतुलन बिगड़ने के कारण अचानक हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा। इस दौरान कर्बला परिसर में लगभग दस हजार से अधिक लोग मौजूद थे। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशाल ताजिया को कर्बला परिसर में दफन करने के लिए तैयार किया जा रहा था। जैसे ही उसे खड़ा किया गया और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही थी, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। ताजिया बिजली के हाईटेंशन तारों से जा टकराया और एक झटके में मैदान में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को संभाला और मैदान से बाहर निकाला।
बता दे ताजिया अनियंत्रित होकर हाईटेंशन तारों पर गिर पड़ा। घटना के फौरन बाद बिजली विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसने सुरक्षा उपाय अपनाते हुए तारों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया ताकि ताजिया को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके।
सदर कोतवाली प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस बल और प्रशासन की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।
बताया गया कि मेले के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जो इस घटना में बड़ा राहत कारक बनी। यदि विद्युत प्रवाह चालू होता, तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/