
प्रयागराज: रविवार को करछना क्षेत्र के बरदहा,कैथी,कल्याण शाह का पूरा,खाई पचदेवरा ,करमा, करेहा गांव सहित अन्य जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। हजरत हसन हुसैन की शहादत पर मातम के रूप में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में प्रशासन की निगरानी में मनाया गया।
इस दौरान मोहर्रम के ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे बूढ़े शामिल होकर या हुसैन के नारे लगाए। हिंदू भाइयों ने भी मोहर्रम की जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भाईचारे का संदेश दिया।बरदहा गांव में जुलूस समापन के बाद मेला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अनूप कुमार सरोज पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त करते नजर आए। वहीं प्रधान संघ प्रतिनिधित्व में पिंटू सिंह, गुलाम रसूल, अमरेश जायसवाल सहित गणमान्य लोग मोहर्रम जूलूस में शामिल हुए।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/