
Maharajganj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आनन्दनगर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल के प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने लखनऊ में मुलाकात की। यह मुलाकात कालीदास मार्ग स्थित आवास पर हुई। राजेश जायसवाल ने नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव रखे। उन्होंने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया हैं कि नगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को महाविद्यालय में उन्नयन का प्रस्ताव दिया।
साथ ही फरेंदा के बीच स्थित एक एकड़ के पुराने अस्पताल को ट्रामा सेंटर या 50 बेड के अस्पताल में बदलने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छठ घाटों के सुंदरीकरण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत की सराहना की।
प्रतिनिधि ने विस्तारित नगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की मांग भी रखी। इनमें जल निकासी, पेयजल, सड़क, पथ प्रकाश, पार्क, तालाब और झील का विकास शामिल है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के युवाओं, बच्चों, महिलाओं और आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/