
कानपुर: कल देर रात गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामआसरे नगर में रहने वाली एक नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती बारहवीं में पड़ती थी। युवती के माता-पिता का आरोप है कि पास में ही रहने वाला एक शोहदा गुलशन उसको पिछले कई महीनो से परेशान कर रहा था और युवती से एक को तरफा प्यार करता था इसी के चलते परिवार वालों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी।
नवंबर में युवती की शादी होनी थी जब इस बात का पता उसे शोहदे को चला तो कल रात में वह युवती के घर पहुंचा और उसने युवती और उसके परिवार को धमकाया कि अगर उसने कहीं और शादी की तो वह उसके बाप और भाई को जान से मार देगा। इसके साथ ही वह है अपने साथ सिंदूर की डिब्बी, प्रसाद व कुछ अन्य सामान लाया था जो युवती को जबरदस्ती देकर चला गया।
परिवार की दी गई थी धमकी
गुलशन ने युवती को फोन पर धमकी दी थी, की मुझसे शादी करो वरना तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा इस मामले को युवती ने अपने घर वालों को रोते रोते अपनी आप बीती सुनाई थी।
इसके बाद युवती अपने बने कमरे में चली गई जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आई तो उसके पड़ोस का एक लड़का कंघी रखने ऊपर गया तो उसने देखा कि स्टूल गिरा हुआ है और युवती फंदे से लटकी पंखे पर टंगी जब युवक ने इसकी जानकारी परिवार वाले को दी तो ,परिवार वाले ऊपर गए तो उन्होंने देखा कि युवती ने फांसी लगा ली है।
इंस्पेक्टर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
सूचना पर पहुंचे गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिवार वालों ने जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिवार वालों की मांग है कि उनको न्याय मिले हैं और उस युवक की गिरफ्तारी हो।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/