Prayagraj: नैनी व्यापार मंडल नैनी की बैठक में पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग किया गया

  • व्यापार मंडल नैनी के नेतृत्व में होटल आकाश में बैठक सम्पन्न हुई
  • अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने कहा व्यापारियों का समस्या का हाल होना चाहिए

Prayagraj: नैनी क्षेत्र में रविवार को पुराने डाकखाने के पास होटल आकाश में पंडित सत्यम शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नैनी बाजार के सभी सम्मानित व्यापारी एवम् प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहें। बैठक में आगामी चुनाव के विषय में चर्चा हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग किया गया। नई कार्यकारिणी समिति के गठन होने पर विचार किया गया। बैठक में पूर्व चुनाव के आय व्यय के ब्योरा, चुनाव क्षेत्र के विस्तार, व्यापारियों की पूर्ण रूपेण सदस्यता पर गहन से चर्चा हुई। चुनाव कार्यकाल को तीन वर्ष की जगह पांच वर्ष किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष केशरवानी, एवम् व्यापार मंडल नैनी के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश जायसवाल, महामंत्री राहुल जायसवाल, संगठन मंत्री राजेश जायसवाल कोषाध्यक्ष राम बाबू केशरवानी, मंत्री धीरेंद्र यादव, प्रचार मंत्री नरेंद्र चौरसिया, लखन लाल केशवानी, भुवर जायसवाल, गुड्डू गुडविल, राजू वैश्य, अशोक गुप्ता, मोहम्मद हलीम, जय कृष्ण तिवारी, मुन्ना शर्मा, श्यामधर मिश्रा, सुरेश जलपाई, घनश्याम जायसवाल, अमित केशरवानी, बबलू यादव, हप्पू देववंशी, पिंटू जैन, धर्मराज पटेल, आदि लोग उपस्थित रहें। बैठक का संचालन कृष्णा केसरवानी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े:

डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु