शाहजहांपुर : तहसीलदार के अर्दली को धूम्रपान करता देख भड़कीं CDO, लगाई कड़ी फटकार

शाहजहांपुर। जलालाबाद में शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक असामान्य दृश्य देखने को मिला। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह जब जन शिकायतों की सुनवाई के लिए तहसील परिसर में निरीक्षण करने पहुंचीं, तो उन्होंने तहसीलदार के अर्दली को सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस पर सीडीओ बिफर गईं और मौके पर ही उसे जमकर फटकार लगाई। सीडीओ ने न केवल उसे सार्वजनिक रूप से डांटा, बल्कि वहां मौजूद उपजिलाअधिकारी को भी निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन मर्यादा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जनता के सामने इस तरह का अनुशासनहीन आचरण प्रशासन की छवि पर भी सवाल खड़े करता है। सीडीओ ने यह भी कहा कि यदि किसी सरकारी कार्यालय में नियमों का पालन नहीं होगा, तो आमजन को कैसे विश्वास दिलाया जाएगा कि उनकी शिकायतों का निष्पक्ष निपटारा होगा।

समाधान दिवस के दौरान दर्ज हुई शिकायतों की सीडीओ ने खुद सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की किसी भी अनुशासनहीनता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें