लखीमपुर खीरी : 5 साल से प्यासी है थारूपुरवा! अब सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने उठाई आवाज, SDM को लिखा पत्र

पलिया कला, लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी की ग्राम पंचायत पलिया कला देहात के थारूपुरवा गांव के लोग पिछले पाँच वर्षों से शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। गांव में नल योजनाओं और हैंडपंपों की स्थिति खराब है, जिसके चलते ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर कई बार खंड विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारी पलिया को शिकायतें दीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी, गांव में पानी की सप्लाई बहाल नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

इस बीच, ग्रामीणों ने अपनी समस्या समाजवादी पार्टी के सांसद उत्कर्ष वर्मा के सामने रखी। सांसद वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए, तत्काल उप जिलाधिकारी पलिया को पत्र लिखकर जांच कराने और शुद्ध पेयजल आपूर्ति जल्द शुरू कराने की मांग की। सांसद ने यह पत्र ग्रामीणों को सौंपते हुए कहा, “यह पत्र एसडीएम साहब को दे आइए, ताकि आपकी समस्या का जल्द समाधान हो सके।”

समाधान दिवस में थारूपुरवा के ग्रामीणों ने सांसद का पत्र उप जिलाधिकारी को सौंप भी दिया है। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि सांसद की पहल के बाद प्रशासन हरकत में आएगा और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत