
Jaunpur: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में नियुक्त लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार द्वारा आन ड्यूटी नशे में चूर होकर मरीजों की बगैर ब्लड जांच किए ही रिपोर्ट देने की शिकायत मिलने पर मौके पर जांच में शिकायत सही पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आरोपी लैब टेक्नीशियन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्बद्ध कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर मरीजों के ब्लड की बिना जांच किए ही रिपोर्ट बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मरीजों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह को दी। मरीजों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने जब लेब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार से पूछताछ किया तो वह नशे में चूर होने के कारण कोई जबाब नहीं दे पा रहा था।
लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार ने अपने को एक पत्रकार का रिस्तेदार बताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी पर दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार की इन हरकतों से तंग तथा मरीजों के जीवन के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार को चार्जशीट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीभापुर से सम्बद्ध कर दिया। एल टी अरविन्द कुमार को दी गई चार्जशीट में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने कहा है कि बीते 18 जून को आप द्वारा नशे में चूर होकर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता की गई थी। इसके साथ ही आप द्वारा 11 अप्रैल 2025 को लिखित रूप में दिया गया था कि ड्यूटी के दौरान नशे का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
लेकिन आप द्वारा नशे की हालत में मरीजों के बगैर ब्लड जांच किए ही रिपोर्ट बनाया गया है। लोगों की मानें तो लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार जब से मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त हुआ है। प्रायः आन ड्यूटी नशे में चूर रहता था। सूत्रों की मानें तो इसके पहले भी उसे आन ड्यूटी नशे में चूर होकर मरीजों की जांच करते हुए पाया गया था। जिसके कारण उसे मुंगराबादशाहपुर पीएचसी से स्थानांतरित कर सतहरिया भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने मामले की सूचना एवं कृत कार्यवाही से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी सूचना भेजी गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह के तेवर देख अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/