होटल में सप्लाई हो रही थी विदेशी लड़कियां, गलती से पुलिसवाले के कमरे में भेज दी उज्बेकिस्तान की लड़की, हो गया भंडाफोड़

महाराष्ट्र के नागपुर में एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें शहर के बीचोबीच स्थित एक होटल में विदेशी लड़कियों की सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस ने खुद ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया था, जिसके बाद एक उजबेकिस्तानी लड़की को होटल से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह रैकेट दिल्ली से संचालित हो रहा था। मुख्य आरोपित, जो विदेश से लड़कियों को बुलाता था, वह इन लड़कियों को ग्राहकों की मांग के अनुसार विभिन्न राज्यों में भेजता था। नागपुर में मिली उजबेकिस्तान की लड़की भी इसी सिलसिले में उसी दिन भारत पहुंची थी। आरोपी रैकेट का संचालन भारत के कई शहरों में किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, नागपुर के पैराडाइस होटल में कई दिनों से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। होटल का पूरे महीने का किराया ढाई लाख रुपये था, और यहां रूस, उज्बेकिस्तान सहित अन्य देशों की लड़कियों को लाया जाता था। ग्राहकों को विदेशी महिलाओं की सेवा दी जाती थी। इस संबंध में नागपुर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर होटल में छापा मारा।

पुलिस ने ग्राहक बनकर होटल में प्रवेश किया। पहले 2000 रुपये जमा कराए और फिर विदेशी महिला को 5500 रुपये का भुगतान किया। बिल का भुगतान करने के बाद, पुलिस ने अपने रैकेट का हिस्सा बनते हुए, उज्बेकिस्तान की 23 वर्षीय लड़की को होटल से भेजा। उसी समय, पुलिस ने छापेमारी कर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और रश्मि आनंद खत्री को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे रैकेट का संचालन दिल्ली के कृष्ण कुमार उर्फ राधे देशराज कर रहा था, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़कियों को बुलाकर जिश्मफरोशी का धंधा करवाता था। फिलहाल, कृष्ण कुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नागपुर में मिली लड़की टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी, और उसे इस सेक्स रैकेट के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…