
Varanasi Murder : वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा होटल के कमरे में बुधवार शाम को एमएससी की छात्रा अलका बिंद (22) का शव पाया गया। पुलिस ने इस मामले में उसकी कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच एक साल से अधिक समय से प्रेम संबंध था।
होटल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 27 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लिया। प्रेमी, साहब बिंद, मिर्जामुराद का ही रहने वाला है, जिसे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने अपने बयान में हत्या का कारण बताया है।
साहब बिंद ने पुलिस को जानकारी दी कि अलका शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। उसने यह भी बताया कि लड़की बार-बार पैसे मांग रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी। आरोपी गुजरात वापस जाना चाहता था, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के कारण वह नहीं निकल पाया।
साहब बिंद गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। उसने बताया कि उसकी मुलाकात अलका से 2024 में मेहंदीगंज में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर exchanged किया और बातचीत शुरू की। होटल विधान बसेरा में दोनों नवरात्रि और होली पर मिले थे। बातचीत के बाद वह गुजरात चला जाता था। आरोपी ने बताया कि शादी का दबाव और पैसे की मांग से तंग आकर उसने हत्या करने का फैसला किया।
पूरा मामला
2 जुलाई को शाम 4 बजे, रूपापुर इलाके के होटल विधान बसेरा के कमरे में अलका बिंद का शव पाया गया, जो कि कंबल में लिपटा था। होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लड़की पिछले दो महीनों से अपने प्रेमी के साथ यहाँ आ रही थी और रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं थी। दोनों कमरे में गए थे, लेकिन शाम तक बाहर नहीं निकले। जब कर्मचारी कमरे की सफाई करने गए, तो बेड पर लड़की का शव देखकर चीख पड़े।
अलका बिंद वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज की रहने वाली थी। वह महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घर से कॉलेज जाने की बात कहकर सुबह निकली, लेकिन कॉलेज की बजाय वह विधान बसेरा ढाबा पहुंची। उसकी हत्या से पहले, ढाबे पर पहुंचने से 15 मिनट पहले, साहब बिंद वहां पहुंचा था। शाम को जब ढाबे का कर्मचारी प्रदीप कमरे की सफाई कर रहा था, तो उसने बेड पर युवती का शव देखा।
पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या के बाद जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी फोर्स मौके पर तैनात की गई है।