बस्ती : बाइक सवार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत, एक घायल

मखौड़ाधाम, बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर खतम सराय मार्ग पर नेवरी चौराहे के पास, साइकिल सवार सिकंदरपुर से खत्मसराय मार्ग पर जा रहा था कि अचानक, साइकिल से असंतुलित होकर नेवरी चौराहे के पास सड़क पर गिर गया।

इसी बीच पीछे से आ रहा बाइक सवार सड़क पर गिरे साइकिल सवार को अंधेरा होने के कारण देख नहीं पाया, जिसके कारण बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर कर दी। जिसके चलते, बाइक सवार तथा साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान तितिर पुत्र शंकर, 48 वर्ष, तथा शंकर पुत्र शिवपूजन, 40 वर्ष, निवासी छेदियापरा के रूप में हुई।

तितिर की हालत गंभीर देख मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान, जिंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते, वह जिंदगी की जंग हार गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…