सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर हैं। शनिवार सुबह उन्होंने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेतों में किसान बनकर उतरे। इस दौरान उन्होंने खेत जोतकर धान की रोपाई की और किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को करीब से महसूस किया।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस खास पल को तस्वीरों के साथ साझा करते हुए लिखा, ”अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।” मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री को पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

ये भी पढ़े – माल गांव में तेंदुए का कहर जारी : पिता-पुत्र पर हमला करने के बाद अब बकरी को बनाया शिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…