झांसी : तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़ी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

झाँसी। रफ्तार का कहर एक बार फिर झाँसी में देखने को मिला। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झाँसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार स्लीपर बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से छतरपुर जा रही थी। जैसे ही बस मऊरानीपुर क्षेत्र के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने बस को तेजी से मोड़ा, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

हालांकि, हादसा काफी भयावह नजर आ रहा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। सड़क पर घूमने वाले मवेशी और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…