अमरनाथ यात्रा : जम्मू के रामबन में पांच बसों की आपस में टक्कर, अमरनाथ धाम जा रहे 36 श्रद्धालु घायल

Jammu Bus Accident : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच बसों की टक्कर हो गई, जिसमें लगभग 36 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप के लिए जा रही थीं और काफिले का हिस्सा थीं।

अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना चंद्रकूट के पास हुई, जहां एक बस के ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकरा गई, जिससे पांच बसें आपस में टकरा गईं। हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने कहा, “चंद्रकूट लंगर स्थल के पास एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसकी वजह से वह चार अन्य बसों से टकरा गई। इस हादसे में लगभग 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहनों का इंतजाम किया गया है ताकि यात्रा प्रभावित न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…