
बुलंदशहर : स्याना नगर के बुगरासी चौराहे पर बुलंदशहर से अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही स्याना थाने में तैनात गर्भवती महिला सिपाही व उसके सिपाही पति के साथ धारदार हथियार दिखाकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्याना थाना में तैनात सिपाही अंकित व गर्भवती महिला सिपाही सोनम बुलंदशहर से अल्ट्रासाउंड कराकर नगर को लौट रहे थे। इसी दौरान नगर के चांदपुर चुंगी पर अंकित की गाड़ी नगर में चांदपुर चुंगी के पास आगे चलती गाड़ी से टकरा गई। नगर के बुगरासी चौराहे परआगे चलती गाड़ी में सवार डॉ कुशलपाल ने धारदार हथियार दिखाते हुए गर्भवती सिपाही महिला व अंकित के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
वही थाना पहुंचने पर आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल पुलिस ने आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया है।