नहीं सुलझ रहा नाबालिग बच्चियों के गायब होकर मिल जाने का रहस्य..! एक महीने में 5 बच्चियां गायब

मिहिपुरवा, बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में पिछले लगभग एक महीने में पांच बच्चियों का अपहरण किया जा चुका है। जिसमे अपहरणकर्ता का रवैय्या का कुछ अलग तरह का देखने को मिल रहा है। जहाँ एक तरफ अपहरणकर्ता नाबालिग बच्चियों को उठाने के बाद उन्हें वापस घरों के आसपास कई घंटे बीतने के बाद छोड़ देता है। लेकिन बच्चियों के शरीर पे और चेहरे पर काफी चोंटे रहती है l थाना सुजौली क्षेत्र में अभी तक पांच बच्चियों का मामला सामने आया है जिसमें से एक का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हो रहा है जबकि दूसरी का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। इकट्ठा कि जानकारी के अनुसार

…..पहली बच्ची 30 माई 2025 को थाना सुजौली से महज 200 मीटर की दूरी से गायब हुई थी जो लगभग 5 घंटे के अंतराल पर मिल गई वही साबिरा पुत्री ननकऊ उम्र 7 वर्षीय दूसरी बच्ची लगभग एक सप्ताह बाद थाना सुजौली के अयोध्यापूरवा गांव से गायब हुई थी जो लगभग 8 से 10 घंटे के अंतराल में मिल गई थी….. तीसरी बच्ची 25 जून 2025 को थाना सुजौली के ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहारा से गायब हुई थी जो लगभग 10 से 12 घंटे के अंतराल में मिल गई थी, अनुष्का पुत्री राजेश उम्र 6 वर्षीय चौथी बच्ची 28 जून 2025 को कारीकोट से गायब हुई थी जो लगभग 18 घंटे बाद बरामद हुई। जिसके बाद भी यह सिलसिला नहीं रुक और 3 जुलाई 2025 को सानिया पुत्री शंकर 5 वर्षीय को ग्राम पंचायत रमपुरवा के पकड़ियापूरवा गांव से बच्ची का अपहरण किया गया। जिसके लगभग 20 घंटे के अंतराल पर लड़की मिली। जिसके बाद बहराइच पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता को ढूंढने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। 1 महीने में लगभग 5 घटनाओं को अंजाम देने वाला अभी तक सुजौली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…