Maharajganj: मोहर्रम और सावन को लेकर मास्टर प्लान तैयार, सुरक्षा के अभेद घेरे में मनेगा त्योहार

  • जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सजाई फिल्डिंग, शहर लेकर गांव में सुरक्षा का पुख्ता इंतजामात ।
  • सभी शिव मंदिरों और स्नान घाटों पर लगाया पुलिसबल, पीएसी की मोटर बोट और गोताखोर किये गए मुस्तैद
  • सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से रखी जा रही नजर और रिकॉर्डिंग, पुलिस बल के साथ आधुनिक तकनीकी का भी इस्तेमाल

Maharajganj: अबकी बार सावन मास की शुरुआत ग्यारह जुलाई गुरूवार को शुरुआत हो रही है। जबकि मोहर्रम सात जुलाई को है। इन दोनों त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महराजगंज की पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला में आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मने, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना सुरक्षा की शानदार फिल्डिंग सजाई है। दोनों अधिकारियों की अगुवाई में अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थाना व चौंकी इंचार्जों के साथ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा की दायित्व संभाली है।

मंदिरो में दर्शन व्यवस्था के लिए मेला में लगे सभी प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला उप निरीक्षक, तथा महिला आरक्षी के साथ मीटिंग कर सबको महत्वपूर्ण ड्यूटी के संबंध में निर्देशित किया गया। जनपद में सबसे बड़ा शिव मंदिर थाना ठूठीबारी का इटहिया शिव मंदिर है। जहां पूरे महीने मेला चलता है। यहां जनपद के साथ नेपाल राष्ट्र से भी काफी श्रद्धालु आते हैं। थाना कोठीभार में बहुरवा बाबा शिव मंदिर, थाना फरेंदा में गोपालपुर शाह में शिव मंदिर प्रमुख रूप शिव मंदिर हैं।

नेपाल राष्ट्र की त्रिवेणी नदी पर स्नान कर कांवडिया जल भरकर इटहिया शिव मंदिर ठूठीबारी व बहुरवा बाबा कोठीभार शिव मंदिर पर जल चढ़ाने जाते हैं। इसको लेकर पूरे सावन पुलिस फोर्स मंदिर पर तैनात रहती है। सावन के प्रत्येक सोमवार को अत्यधिक भीड़ होने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी।थाना चौक पर मधुबनी शिव मंदिर, दरहटा शिव मंदिर पर काफी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है ,जहां पर चौक थाना क्षेत्र ही जानकी घाट व नेपाल की त्रिवेणी नदी से जल लाकर भक्त जलाभिषेक करते है।

मंदिरों और घाटों की सुरक्षा का प्रूफ प्लान

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में पुलिस और मंदिर कमेटी के बीच संवाद के लिये वाट्सएप ग्रुप बनाया है।अच्छी व्यवस्था देने को माइक्रोलेवल से सुरक्षा तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी मंदिरों में पार्किंग, बैरीकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो गई है। घाटों पर गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर अंकित कराए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके सुरक्षा की जाएगी। कांवड़ियों के पूरे रूट में प्रकाश व सफाई व्यवस्था चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।शिवमंदिरों में होने वाली श्रद्धालुओं के लिये सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। कांवड़ यात्रा का रूट चेक करके उसमें सभी आवश्यक व सुरक्षात्मक कार्य एवं इंतजाम कर लिये गए हैं। ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें:

Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/

राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/

हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…